Jannat zubair Mr Faisuaka faisal khan breakup

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान से भी ज्यादा फॉलोअर्स से कनेक्ट करने वालीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर और फैसल खान यानी की मिस्टर फैजू लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. भले ही दोनों की तरफ से आधिकारिक तौर अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं दिया गया था. लेकिन दोनों अक्सर एक साथ नजर आते थे. कलर्स टीवी के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन्नत ने फैजू को भाई मानने से साफ इनकार करते हुए कहा था कि वे दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. हालांकि दोनों की केमिस्ट्री अलग ही कहानी बयां करती थी. लेकिन अब लोगों का ये पसंदीदा कपल एक दूसरे से अलग हो चुका है.

जन्नत जुबैर और फैजू दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. सबसे पहले जन्नत की तरफ से फैजू को अनफॉलो किया गया और फिर फैजू ने भी जन्नत को अनफॉलो किया. दोनों की इस एक्टिविटी के बाद उनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि फैजू और जन्नत का ब्रेकअप हो गया है. जन्नत ने फैजू को अनफॉलो करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जो है उसे हमें स्वीकार करना चाहिए, जो हो चुका है उसे जाने देना चाहिए और जो आगे होगा उस पर हमें विश्वास रखना चाहिए.

परेशान हैं फैंस

जन्नत की इस पोस्ट के नीचे फैंस उन्हें फैजू के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर जन्नत और फैजू को ये सलाह दे रहे हैं कि वे दोनों आपस में बात करें, इस बातचीत से उन्हें अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा. तो कुछ फैंस इसे महज एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. उनका मानना है कि शायद किसी ब्रांड या प्रमोशन के चलते इन दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो किया है. हाल ही में जब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की होस्ट फराह खान ने फैजू से मजाक में कहा था कि वो इस साल फैजू की शादी कराने वाली हैं और उन्हें जन्नत की सैर कराएंगी. तब फैजू शर्म से लाल हो गए थे.

Leave a Comment