तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिश्ते को किसी की नजर लग गई है. ऐसा उन लोगों का कहना है, जो इन दोनों के ब्रेकअप की खबरों से काफी उदास हैं. इंटरनेट पर पिछले कुछ हफ्तों से चारों तरह ये खबरें छाई हुई है कि तमन्ना और विजय ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. विजय जो हमेशा तमन्ना के साथ अपने रिश्ते को खुलकर जाहिर करते थे, अब वो उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं है. हालांकि होली के मौके पर तमन्ना और विजय को रवीना टंडन के घर पर देखा गया. लेकिन दोनों अलग-अलग आए थे और अलग-अलग गए भी थे. तमन्ना ने इसी बीच एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि उन्होंने सालों बाद इस तरह से होली मनाई है.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद किया करते थे. लेकिन जब से दोनों के ब्रेकअप की खबर आई है फैन्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं रवीना की होली पार्टी में भले ही एक ही छत के नीचे तमन्ना और विजय मौजूद थे. लेकिन दोनों को एक भी बार एक साथ नहीं देखा गया. ऐसा लगा कि दोनों बस रवीना और उनरी फैमली संग दोस्ती की खातिर वहां पहुंचे थे. लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग-अलग ही रहे. तमन्ना अपने इंस्टा अकाउंट पर होली का एक वीडियो पोस्ट किया है.
राशा के साथ तमन्ना ने मनाई जमकर होली
इस वीडियो में तमन्ना अपनी दोस्त राशा थडानी के साथ जमकर होली खेलती हुई नजर आ रही हैं. भले ही तमन्ना और राशा के बीच उम्र का काफी फासला हो. लेकिन ये दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों के बीच का बॉन्ड साफ नजर आता है. वहीं राशा विजय वर्मा के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. जब तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरें नहीं आई थीं, तब राशा दोनों के साथ वीडियो बनाया करती थीं. लेकिन इस बार उन्होंने दोनों के साथ अलग-अलग वीडियो बनाया.
सालों बाद सेलिब्रेट की होली – तमन्ना
तमन्ना भाटिया ने राशा के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कई सालों बाद होली सेलिब्रेट की और वो कुछ इस तरह थी. राथा और प्रज्ञा तुम जैसे दोस्तों को पाकर मैं बहुत खुश हूं. वीडियो में तमन्ना को रंग लगाते हुए, नाचते हुए और जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस पूरे वीडियो में विजय वर्मा की एक झलक तक देखने को नहीं मिली.