Javed akhtar searching pakistani singer moazzam ali khan.

बॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने एक पोस्ट में पाकिस्तानी सिंगर मोअज्जम अली खान का जिक्र किया है. वो मोअज्जम अली खान के फैन हो गए हैं.

दरअसल, कुछ महीने पहले मोअज्जम ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘ये नयन डरे डरे’ गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. उनका वीडियो अब जावेद अख्तर ने भी देखा. उनको मोअज्जम की आवाज काफी पसंद आई और अब वो उनसे कुछ गाने गवाना चाहते हैं. यही वजह है कि वो मोअज्जम को ढूंढ रहे हैं.

जावेद अख्तर ने मोअज्जम के बारे में क्या लिखा?

जावेद अख्तर ने X पर लिखा, “मैंने यूट्यूब पर मोअज्जम साहब को अभी ये ‘नयन डरे डरे’ गाते हुए देखा. क्या वो मुझसे संपर्क कर सते हैं. मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा अगर वो हमारे लिए कुछ गाने गाते हैं.”

मोअज्जम ने ये गाना गाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वीडियो शेयर किया है. वहां पर भी लोग उनकी आवाज को पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं. वो सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. हालांकि, बतौर एक्टर वो ज्यादा प्रोजेक्ट में नहीं दिखे हैं.

साल 2020 में पाकिस्तान में ‘सबात’ नाम का एक ड्रामा आया था, जिसमें अमीर गिलानी और मावरा हुसैन लीड रोल में थे. मोअज्जम भी इस शो का हिस्सा थे. उन्होंने फरीद नाम का कैरेक्टर प्ले किया था. इसके अलावा वो वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम करते हैं.

सोशल मीडिया पर मोअज्जम की फैन फॉलोइंग

मोअज्जम सोशल मीडिया पर अक्सर ही सिंगिंग और अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स के क्लिप शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.5 लाख लोग फॉलो करते हैं. वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 36 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.

Leave a Comment